देहरादून :भारत में चार जगह लगने वाले कुंभ मेलों में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र अगर साधु-संत होते हैं तो वहीं विदेशी पर्यटक भी कुंभ मेले की शोभा बढ़ाते हैं. ऐसे में हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर सरकार जिन तैयारियों को आगे बढ़ा रही है उनके साथ-साथ सरकार यह भी सुनिश्चित कर लेना चाहती है कि यहां आने वाले देश और विदेश के पर्यटकों को किस तरह से सुरक्षित और बिना डर के कुंभ मेले का भव्य नजारा दिखाया जाए. शायद यही कारण है कि अब राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने सात समंदर पार से आने वाले लोगों के अंदर पैदा हुए डर को खत्म करने के लिए कोविड टूरिस्ट बीमा स्कीम शुरू करने का मन बनाया है. यह स्कीम कुंभ मेले में आने वाले एनआरआई और विदेशी नागरिकों के लिए खासतौर पर होगी. राज्य सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसको अमलीजामा पहनाने के लिए तमाम अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
महाकुंभ में सैलानियों के शामिल होने की उम्मीद
फिलहाल महाकुंभ से जुड़े नोटिफिकेशन को जारी नहीं किया गया है. लेकिन वर्तमान स्थितियां यही बता रही हैं कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रहने वाली है. क्योंकि राज्य सरकार की व्यवस्थाएं इसी ओर इशारा कर रही हैं कि वो इस महाकुंभ को भव्य और दिव्य महाकुंभ बनाना चाह रही है. हालांकि इसका स्वरूप क्या होगा यह अभी तय नहीं किया गया है लेकिन फिलहाल उम्मीद है कि जा रही है कि जहां पिछले महाकुंभ के दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया था, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रहने के साथ ही देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी इस महाकुंभ में शामिल होंगे.
क्या है कोविड टूरिस्ट बीमा ?
कोविड टूरिस्ट बीमा फिलहाल कुंभ में आने वाले विदेशी नागरिक और एनआरआई के लिए शुरू किया जा रहा है. हालांकि, यह एक तरह से शॉर्ट टर्म इंश्योरेंस है. इसमें तय किये गए इंश्योरेंस अमाउंट को जमा कर अपने आपको सुरक्षित किया जा सकता है. इस टूरिस्ट बीमा से इंश्योर्ड होने के बाद अगर कोई भी विदेशी नागरिक और एनआरआई कोरोना संक्रमण होता है, तो उसके इलाज का सारा खर्च इंश्योरेंस कंपनी उठाएगी. ऐसे में इन लोगों की इलाज की सारी चिंताएं खत्म हो जाएंगी.
राज्य सरकार को कोविड टूरिस्ट बीमा शुरू करने की क्यों है जरूरत ?
विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो और कोरोना संक्रमण से भयमुक्त होकर कुंभ में शामिल हों इसके लिए पर्यटन विभाग, कोविड टूरिस्ट बीमा शुरू करने जा रहा है. इसके तहत विदेशों से आने वाले नागरिक और एनआरआई को इसका लाभ दिया जाएगा. इससे न सिर्फ विदेशी नागरिक और एनआरआई महाकुंभ मेले में भयमुक्त होकर शामिल होंगे, बल्कि प्रदेश में विदेशी नागरिकों के आने की संख्या भी बढ़ेगी. इसके साथ ही राज्य सरकार पर विदेशी नागरिकों और एनआरआई के इलाज का अतिरिक्त भार भी नहीं आएगा. इन्हीं सब चीजों को देखते हुए राज्य सरकार को कोविड टूरिस्ट बीमा की जरूरत महसूस हो रही है.