उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, बॉर्डर पर कोरोना जांच बंद - border Corona test at Asharodi check post

देहरादून जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के साथ ही सीमा पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच भी बंद कर दी है. सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सहित गाइडलाइन का पालन किये जाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है. बॉर्डर पर सिर्फ थर्मल स्कैनिंग ही होगी.

dehradun
देहरादून कोरोना अपडेट

By

Published : Feb 20, 2022, 3:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सहित देश के तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर कम होती जा रही है. वहीं, देहरादून जिला प्रशासन ने अब रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के साथ ही सीमा पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच भी बंद कर दी है. देहरादून जिला अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए शहर भर में अभियान चलाया जा रहा है. बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों का थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.

जिला प्रशासन का आदेश आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और आशारोड़ी चेक पोस्ट सहित सभी चेक पोस्टों पर कोरोना जांच बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. हालांकि, जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत शहर भर में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

देहरादून बॉर्डर पर कोरोना जांच बंद.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण, कांवड़ यात्रा के लिए परिस्थितियां कितनी मुफीद?

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार (DM Dr R Radesh Kumar) का कहना है कि कोवड के केस कम होने के चलते बॉर्डर पर आरटीपीसीआर बंद कर दिया है. फिलहाल, सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सहित गाइडलाइन का पालन किये जाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है. फिलहाल बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की सिर्फ थर्मल स्कैनिंग ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details