उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AIIMS में शुरू हुई कोविड स्क्रीनिंग, 9 से 5 बजे तक रहेगी OPD, संक्रमित मरीजों के लिए बेड रिजर्व - एम्स में कोविड स्क्रीनिंग

Covid screening in AIIMS कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित वैरिएंट से लड़ने के लिए एम्स ऋषिकेश पूरी तरह तैयार है. संस्थान ने इस संबंध में स्क्रीनिंग ओपीडी की शुरुआत करने के साथ-साथ आपात स्थिति वाले कोविड संक्रमित मरीजों के लिए 6 बेड भी रिजर्व किए हैं.

AIIMS
एम्स

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2023, 9:15 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 10:10 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को देखते हुए एम्स ऋषिकेश में कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी की शुरुआत कर दी गई है. संस्थान के ट्रॉमा सेंटर के सम्मुख स्थापित इस ओपीडी एरिया में फ्लू क्लीनिक के माध्यम से प्रत्येक संदिग्ध रोगी की कोविड जांच भी की जाएगी. एम्स ने कोविड संक्रमित मरीजों के लिए 6 बेड भी रिजर्व किए हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से देश के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट जेएन.1 के कुछ नए मामले सामने आए हैं. हालांकि उत्तराखंड में कोरोना के नए वायरस से ग्रसित मरीज का एक भी मामला अभी प्रकाश में नहीं आया है. लेकिन एतिहातन स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों को तेज करते हुए एम्स ऋषिकेश द्वारा संदिग्ध मरीजों की कोविड जांच सुविधा शुरू कर दी है.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान की निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अस्पताल प्रशासन द्वारा कोविड संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग करने हेतु यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. आरबी कालिया ने इस बारे में पूर्व ही संबंधित विभागों की बैठक ली. बैठक के दौरान प्रो. कालिया ने अस्पताल पहुंचने वाले प्रत्येक कोविड संदिग्ध व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए. जिसके तहत कोरोना संक्रमण जांच हेतु ट्रॉमा सेंटर के सम्मुख कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी एरिया बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंःकोरोना कहर! नए साल पर स्वास्थ्य विभाग ALERT, संदिग्ध मरीजों का RTPCR, जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर

ओपीडी में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कोविड संदिग्ध और फ्लू से ग्रसित मरीजों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. इसे 'फ्लू क्लीनिक' का नाम दिया गया है. फ्लू क्लीनिक में प्रत्येक ऐसे मरीज की जांच की जाएगी जो खांसी, बुखार, सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों से प्रभावित हो. आवश्यकता पड़ी तो ऐसे संदिग्ध मरीज का कोविड सैंपल लेकर जांच हेतु भी भेजा जाएगा.

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि फ्लू क्लीनिक में निर्धारित ओपीडी टाइम शाम 5 बजे के बाद अस्पताल पहुंचने वाले आपात स्थिति के कोविड संदिग्ध लोगों को अस्पताल की मेडिसिन इमरजेंसी में जांच कराने की सुविधा होगी. उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के चलते अस्पताल के जिरियाट्रिक वार्ड में 6 बेड कोविड संदिग्ध मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं.

Last Updated : Dec 27, 2023, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details