देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना कहर बरपाने लगा है. जबकि, कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी राष्ट्रीय औसत से आगे बढ़ गया है. खासतौर से पिछले 48 घंटों में मौत के आंकड़ों में तेजी से उछाल आया है. इन 48 घंटों के भीतर 49 मरीजों ने जान गंवाई है.
प्रदेश में हर दिन 2000 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके चलते न केवल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है बल्कि, मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़े हैं. शनिवार को मरने वालों की संख्या 37 रही, जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
उधर, रविवार को यह आंकड़ा 12 पहुंचा था. इस तरह यदि पिछले 48 घंटों में हम मरने वाले मरीजों की संख्या को देखें तो वह 49 पहुंची थी. यानी हर घंटे में एक मरीज की मौत पिछले 48 घंटों में हुई है. राष्ट्रीय स्तर पर मौत के आंकड़ों को देखा जाए तो देश में मृत्यु दर 1.20% है. जबकि, उत्तराखंड में यह दर राष्ट्रीय स्तर से भी ज्यादा है. उत्तराखंड में मृत्यु दर 1.53% है. हालांकि, इसके अजीबोगरीब तर्क स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःकोरोना की दूसरी लहर के बीच कितना तैयार उत्तराखंड?
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी कहते हैं कि राज्य में राष्ट्रीय स्तर के लिहाज से सैंपल कलेक्शन का काम बेहद ज्यादा हो रहा है. उत्तराखंड देश के 5 राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा जनसंख्या के लिहाज से सैंपलिंग की जा रही है. बता दें कि राज्य में सबसे ज्यादा मौत राजधानी देहरादून में ही हुई हैं. यहां पर पूरे प्रदेश में हुई 18 सौ 68 मौतों में से 1067 मौतें हुई है. यानी 50% से भी ज्यादा मौतें अकेले राजधानी देहरादून में ही हुई हैं.
प्रदेश में हैं सिर्फ 724 वेंटिलेटर
वहीं, सवा करोड़ की आबादी पर उत्तराखंड सरकार एक साल में महज 724 वेंटिलेटर की व्यवस्था कर सकी है. मार्च 2020 में जब कोरोना ने उत्तराखंड में दस्तक दी थी, उस समय प्रदेश में 165 वेंटिलेटर मौजूद थे. कोरोना काल में इनकी संख्या बढ़कर 724 हो गई है.
अप्रैल 2020 की बात करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 38 कोविड अस्पताल और 415 कोविड केयर सेंटर मौजूद हैं. जहां पर करीब 31 हजार आइसोलेशन बेड हैं. कुल ऑक्सीजन बेड की क्षमता 3317 है. इसी तरह आईसीयू बेड की संख्या 815 है. कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए 724 वेंटिलेटर प्रदेश में उपलब्ध हैं. प्रदेश में कुछ दिन पहले तक 125 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध था.