उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस लाइन में बना कोविड केयर सेंटर, वार्ड में निगम ने किया सैनिटाइजेशन - कोरोना संक्रमण अपडेट

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है. वहीं, नगर निगम द्वारा वार्डों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

कोरोना को लेकर प्रशासन मुस्तैद
कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद

By

Published : Apr 24, 2021, 5:28 PM IST

Updated : May 17, 2021, 1:02 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इसी कड़ी में दून पुलिस की अच्छी पहल देखने को मिली. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है. वहीं, नगर निगम द्वारा वार्डों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

पुलिस लाइन में बना कोविड केयर सेंटर

देहरादून पुलिस लाइन में 16 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है. इसमें 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड है, जिसमें ऑक्सीजन की भी सुविधा है. आइसोलेशन वार्ड 25 अप्रैल से सुचारू रूप से कार्य करने लगेगा. इसमें संक्रमित पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया जाएगा.

कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद

कुंभ मेले से लौटे पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हरिद्वार महाकुंभ में देहरादून से 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. उनकी वापसी के बाद सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया. 33 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी पुलिसकर्मी को होम आइसोलेट होने को कहा गया है. साथ ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को मास्क और फेस शील्ड का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन की कमी पूरी करेगा BHEL हरिद्वार, शुरू किया ऑक्सीजन वितरण

देहरादून के वार्डों में सैनिटाइजेशन

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि देहरादून में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगाया गया है. नगर निगम प्रशासन ने कर्फ्यू के दौरान शहर के सभी 100 वार्डों में सैनिटाइजेशन करने का लक्ष्य रखा है. आज हमारा लक्ष्य 50 वार्ड को सैनिटाइज करने का था. ट्रैक्टर की कमी के कारण आज सिर्फ 38 वार्डों में सैनिटाइजेशन किया गया. बाकी 62 वार्डों में अतिरिक्त संसाधन लगाकर रविवार को सैनिटाइजेशन किया जाएगा. साथ ही अगले शनिवार और रविवार को भी शहर के 100 वार्डों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा.

Last Updated : May 17, 2021, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details