देहरादूनःदेश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 25 हजार 436 के पार पहुंच गई है. हालांकि, स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. प्रदेश में अभी भी 7000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जिसमें अकेले देहरादून जिले में सर्वाधिक 5000 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. गंभीर बात ये है कि ये आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अब दून मेडिकल कॉलेज पर भी कोरोना मरीजों के लिए बेड कम पड़ने लगे हैं. जिसके लिए अस्पताल में आईसीयू बेड बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ. अनूप डिमरी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब दून मेडिकल कॉलेज में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके तहत अस्पताल में 100 अतिरिक्त आईसीयू बेड की व्यवस्था की जाएगी. इस वक्त दून अस्पताल में 35 आईसीयू बेड हैं. जिसमें 30 कोरोना संक्रमित मरीज और पांच संदिग्ध मरीज हैं.
वहीं, दूसरी तरफ मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मैक्स अस्पताल, सीएमआई अस्पताल और जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेड आरक्षित करने के बात की थी, जिस पर रजामंदी भी हो चुकी है. इसके तहत जॉलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में 90 बेड आरक्षित किए गए हैं. वहीं, मैक्स अस्पताल में 41 और सीएमआई अस्पताल में 44 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित किए गए हैं.