मसूरी: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में मसूरी के भट्टा गांव में जीजा-साले की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बता दें कि बीते रविवार को साले की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद आज उसके जीजा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकल आई है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को इलाज के लिए देहरादून के अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
बता दें कि बीते रविवार को मसूरी के भट्टा गांव में 32 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद युवक के संपर्क में आए उसके जीजा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकल आई है. बताया जा रहा है कि दोनों 27 जून को हरियाणा के यमुनानगर गए थे और उसी दिन वापस मसूरी अपने घर आ गए थे, जिसकी सूचना उन्होंने प्रशासन को नहीं दी. इसी कारण दोनों को क्वारंटाइन नहीं किया जा सका था.