देहरादूनःहरिद्वार जिले के दो दरोगा समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश (सतर्कता गढ़वाल परिक्षेत्र) और सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजिल नौटियाल की अदालत ने विजिलेंस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं. इन पुलिसकर्मियों पर रुपए की डिमांड, गिरफ्तारी और लॉकअप में मारपीट करने का आरोप लगा है. पूरे मामले में अब पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई है.
दरअसल, हरिद्वार के कनखल के जगजीतपुर निवासी गोपाल सिंह ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें पीड़ित का कहना था कि क्षेत्र के रहने वाले दो व्यक्तियों ने उनसे 70 हजार रुपए उधार लिए थे. जब उसने रुपए मांगे तो आरोपियों ने वापस करने से इनकार कर दिया. साथ ही दोबारा रुपए मांगने पर रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत थाना कनखल और पुलिस चौकी जगजीतपुर में दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसी बीच हरिद्वार के कनखल निवासी व्यक्ति से पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग करने और झूठा मुकदमा दर्ज कर हवालात में डालने का आरोप लगाने की धमकी दी गई. उसके बाद मामले की शिकायत पीड़ित ने डीजीपी से की. जिसका आरोपियों को पता चल गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने गोपाल सिंह को फंसाने के लिए उसके खिलाफ रेप की झूठी शिकायत पुलिस को दे दी. इस पर पुलिस ने गोपाल सिंह के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज भी कर लिया.
ये भी पढ़ेंःBSF जवान और उसकी मां के साथ मारपीट, कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज