देहरादून: यौन शोषण मामले में पीड़िता की पुत्री ने भरण पोषण के लिए धारा 125 CRPC में द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के खिलाफ परिवार न्यायालय देहरादून में केस फाइल किया था. जिसमें कोर्ट ने विधायक को 25 सितंबर तक जवाब पेश करने को कहा था. लेकिन विधायक की ओर से जवाब दाखिल नहीं किया गया. वहीं, मामले में अब कोर्ट ने 8 अक्टूबर को विधायक को जवाब देने को कहा है.
पहले भी कई बार विधायक महेश नेगी द्वारा मुकदमे में तारीख पर जवाब दाखिल नहीं किया गया. 25 सितंबर को परिवार न्यायालय देहरादून में जवाब के लिए तारीख नियत की थी, लेकिन विधायक की ओर से फिर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया. वहीं, परिवार न्यायालय ने जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम तारीख 8 अक्टूबर दी है.
बता दें कि अगस्त 2020 में विधायक की पत्नी ने एक महिला पर विधायक को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. मामले में नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद महिला सामने आई और विधायक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. इस पर महिला ने कोर्ट की शरण ली.