ऋषिकेश: वन्य जीव का शिकार कर उसके मांस को बेचने वाले पति पत्नी को राजाजी टाइगर रिजर्व के कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है. दंपति के कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कच्चा मांस भी जब्त किया गया है.
मामला राजाजी टाइगर रिजर्व पाक क्षेत्र का है, जहां पार्क कर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर साहब नगर छिद्दरवाला निवासी राजकुमार कश्यप और उसकी पत्नी किरण को गिरफ्तार किया है. वन कर्मियों ने आरोपियों के घर से 8 किलो 500 ग्राम वन्य जीव का कच्चा मांस बरामद किया है. साथ ही मांस किस वन्य जीव का है. इसकी जांच की जा रही है. आरोपी एक बैंक में गार्ड की नौकरी करता है. जिसके पास एक लाइसेंसी बंदूक भी है, जिसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:लक्सर में खनन सामग्री ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को रौंदा, स्कूल जा रहे पिता और दो बच्चों की मौत
मोतीचूर रेंज अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नवाबवाला क्षेत्र में वन्य जीव का शिकार कर उसके मांस को बेचा जा रहा है. जिसके बाद टीम ने राजकुमार कश्यप के घर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. तभी आरोपी के घर से 8 किलो 500 ग्राम कच्चा मांस बरामद हुआ, जिसे कूलर, फ्रिज और भूसे में छुपाया हुआ था. उन्होंने बताया कि आरोपी के घर से एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और इस्तेमाल किए गए कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं. वहीं, राजकुमार के दो अन्य साथी राकेश और मुकेश फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा