उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किटी के नाम करोड़ों रुपए डकराने वाले आरोपी दंपति गिरफ्तार - देहरादून समाचार

आरोपियों को एक हजार से ज्यादा लोगों के करीब 4 करोड़ रुपए वापस देने है. लोगों से बचने के लिए ये घर छोड़कर इधर-उधर रह रहे थे.

पुलिस की गिरफ्त में दंपति

By

Published : Jun 8, 2019, 2:50 AM IST

देहरादून:कोतवाली पुलिस ने किट्टी के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. आरोपी दंपति बालाजी ट्रेडर्स के नाम से देहरादून में किटी (कमेटी) का काम किया करते थे. आरोपी दंपति साहिबा जैन और निशांत जैन के खिलाफ एक महिला ने गुरुवार को नगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था.

पढ़ें- यमुनोत्री धाम में दान को लेकर पुरोहितों की मनमानी, SDM ने दिए जांच के आदेश

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि निशांत जैन और उसकी पत्नी साहिबा जैन देहरादून में श्री बालाजी ट्रेडर्स के नाम से किट्टी का काम किया करते थे. दोनों ने एक साल के अंदर हजारों लोगों को सदस्य बनाया था. एक साल में इन हजारों लोगों ने इनके पास करोड़ों रुपए जमा कराए थे, लेकिन जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे तो जैन दंपति ने किसी के भी रुपए वापस नहीं है. इसी बीच दंपति घर से भी फरार हो गए.

पीड़िता महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दंपति का तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार शाम को आरोपियों को ओल्ड मसूरी रोड से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- रुद्रपुर में नशेड़ियों का तांडव, बिल मांगने पर चलाई गोलियां

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि साहिबा जैन और उसका पति निशांत जैन बीते चार साल से किट्टी का काम कर रहे है. उनके साथ करीब एक हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए है. बीते एक साल से इन्होंने किट्टी मैच्योर होने पर रुपए वापस करना बंद कर दिया था. आरोपियों को एक हजार से ज्यादा लोगों के करीब 4 करोड़ रुपए वापस देने है. लोगों से बचने के लिए ये घर छोड़कर इधर-उधर रह रहे थे. इनका इतिहास खंगाला जा रहा है. हालांकि इस दौरान पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि किट्टी संचालिका के पास अपनी मेहनत की कमाई जमा न कराए. किट्टी में पैसा डूबने की पूरी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details