देहरादूनःसेंट्रल ट्रेड यूनियनों की 28 यानी आज और 29 मार्च की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में संघर्ष समिति की बैठक इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट के निवास पर उनकी अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि इस हड़ताल को किसानों का भी समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को समाप्त किया जा रहा है, इससे प्रतीत होता है कि मजदूरों को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है.
आज से सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल, किसानों ने भी किया समर्थन
उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति ने हड़ताल की सफल बनाने की तैयारी कर ली है. इसके अलावा विभिन्न यूनियनों व मजदूर संगठनों ने गांधी पार्क देहरादून में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है.
उन्होंने कहा कि चार श्रम संहिता अभी लागू नहीं हुई है. लेकिन विभिन्न सरकारी संस्थानों व निजी संस्थानों में श्रम कानूनों का खुल्लम खुला उल्लंघन कर वर्षों से काम कर रहे श्रमिकों को बिना किसी ग्रेजुएटी और किसी भी देयों के निकाला जा रहा है. हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में 100 ठेका मजदूरों को एक ही झटके में निकाल दिया गया. उसी प्रकार वन अनुसंधान संस्थान में संविदा के 107 मजदूरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिसका ट्रेड यूनियनें घोर विरोध करती है.
ये भी पढ़ेंः बाजपुर हादसे में घायल मजदूरों से मिले अरविंद पांडे, जाना हालचाल
वहीं, बैठक में वक्ताओं ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए विभिन्न यूनियनों व मजदूर संगठनों से भी अपील की है और कहा कि यूनियन से जुड़े सभी पदाधिकारी गांधी पार्क देहरादून में एकत्रित होंगे और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को मजदूरों की समस्याओं व मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजेंगे. उसके बाद जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.