देहरादून: नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था की ओर से 14 अप्रैल को देश की पहली मिलेट क्रांति साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है. 300 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. महिला सशक्तिकरण संस्था ने मंगलवार को मोटे अनाज को लेकर अपनी योजना और जागरूकता कार्यक्रम की भी जानकारी दी.
मोटे अनाज को लेकर जागरूक करेगी यह रैली:संस्था की संस्थापक सुमन नैनवाल ने कहा कि इस साइकिल रैली का मकसद आम जनता को मिलेट उत्पादों के प्रति जागरूक करना है. इसके साथ ही मिलेट्स खेती के प्रति प्रोत्साहित करना भी है. उन्होंने बताया कि नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था पहाड़ प्रेम को लेकर भारत की प्रथम व सबसे लंबी मिलेट क्रांति साइकिल रैली मोटे अनाजों के रखरखाव, खानपान और व्यवसायिक उत्पादों को लेकर आयोजित कर रही है.