उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Election 2022: देवभूमि में मतगणना जारी, जल्द होगा 632 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला - उत्तराखंड में वोटों की गिनती

पांच राज्यों में चुनावी समर के फैसले का समय आ चुका है. विधानसभा चुनाव के नतीजों से लिए वोटों की काउंटिंग चल रही है. निर्वाचन आयोग प्रत्येक विधानसभा में वोटों की गिनती करवा रहा है. मतगणना स्थलों पर 3-लेयर सिक्योरिटी और CCTV कैमरे लगाए गए हैं. मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है.

counting-is-going-on-for-the-results-of-the-decisions-of-the-assembly-elections-in-uttarakhand-today
Uttrakhand Election 2022

By

Published : Mar 9, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 10:21 AM IST

देहरादून:10 फरवरी से सात मार्च के बीच उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए. आज इन सभी राज्यों के नतीजे आने वाले हैं. जिसके लिए यूपी, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. ऐसे में मतगणना शुरू होते ही कई दिग्गजों की किस्मत का काउंटडाउन भी चल रहा है.

632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला: आज यूपी के 4406, गोवा के 301, पंजाब के 1276, मणिपुर के 265 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा है. वहीं, बात अगर उत्तराखंड की करें तो पांचवीं विधानसभा के लिए 82.66 लाख मतदाताओं ने 70 सीटों के लिए मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर लिया है. और वोटों की गिनती जारी है.

632 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज.

धामी और हरीश रावत का मुकाबला:इनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए गए कर्नल अजय कोठियाल समेत अन्य नेता शामिल हैं. भाजपा, कांग्रेस और आप के 70-70 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा के 60, सपा के 56 और उक्रांद के 46 प्रत्याशियों के अलावा 260 अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड की राजनीति का अहम दुर्ग है कुमाऊं, जानिए वोटों का समीकरण

मतगणना की तैयारियां पूरी: बात अगर मतगणना को लेकर की गई तैयारियों की करें तो इसके लिए सभी जगहों पर जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की हैं. मतगणना केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही सशस्त्र बलों की कंपनियां तैनाती की गई हैं. साथ ही बड़ी तादाद में पुलिस अफसर और जवानों को भी गश्त पर लगाया गया है. मतगणना भवन के परिसर के चारों ओर 100 मीटर के घेरे को पैदल क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है. मीडियाकर्मियों में पास धारकों को कैमरा ले जाने की स्वीकृति दी गई है.

मतगणना स्थल पर वाहन ले जाने की मनाही: इसके अंदर किसी भी प्रकार के वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. मतगणना हाल में किसी भी अभिकर्ता, प्रत्याशी, जनप्रतिनिधि व मतगणनाकर्मी द्वारा पानी की बोतल, मोबाइल, धूम्रपान की सामग्री यथा माचिस, सिगरेट, बीडी, गुटखा आदि तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं यथा इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि मतगणना हाल में नहीं ले जाया जाएगा.

प्रशासन के साथ ही तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी मतगणना को लेकर कमर कस ली है. प्रशासन की ओर से सभी प्रतिनिधियों को मतगणना से जुड़ी जानकारियां दे दी गई हैं. मतगणना केंद्रों पर मोबाइल लेकर जाने की मनाही हैं.
पढ़ें-बड़े चेहरों की वजह से इन सीटों पर 'महामुकाबला', दांव पर प्रतिष्ठा

डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बताया कि पुलिस के सभी विभागों को पहले ही अलर्ट किया हुआ है. देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिले में मतगणना के दौरान अतिरिक्त पुलिस तैनात किया गया है. इन जिलों में कई संवेदनशील इलाके हैं. इसीलिए वहां पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की डिमांड की गई थी. डीआईजी गढ़वाल ने बताया काउंटिंग टेबल पर किसी को भी मोबाइल फोन समेत अन्य ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि, कुछ विशेष अधिकृत कर्मचारियों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी गई है.

मतगणना के लिए हर टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक मतगणना सहायक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती की गई है. इसके साथ ही प्रत्याशी की तरफ से नियुक्त एजेंट को भी रहने की अनुमति दी गई है. जिलों की सभी विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग टेबल गई हैं. पोस्टल बैलेट और सर्विस पोस्टल बैलेट की गिनती आरओ टेबल पर हो रही है.

मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी 11 बजे तक सभी 70 सीटों के रूझान (Uttarakhand Elections Trends)आ जाएंगे. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नतीजों के अपडेट्स चुनाव आयोग (Election Commission of india) की वेबसाइट्स पर देखे जा सकते हैं.इसके अलावा ये नतीजे और रूझान राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध रहेंगे.
पढ़ें-फ्री बिजली के शोर में गायब हुए उत्तराखंड के असली मुद्दे, मूलभूत सुविधाओं का आज भी है इंतजार

धारा 144 प्रभावी, जुलूस भीड़ पर प्रतिबंध: मतगणना के दौरानधारा 144 प्रभावी रहेगी. मतगणना संपन्न हो जाने के बाद किसी भी प्रत्याशी या संगठन द्वारा भीड़ मंडी परिसर में नहीं की जाएगी. न ही विजय जुलूस निकाला जाएगा. निर्वाचन परिणाम घोषणा के उपरांत प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु विजयी प्रत्याशी स्वयं उपस्थित होकर प्रमाणपत्र प्राप्त करेंगे. प्रमाण पत्र प्राप्त करने के समय अधिकतम चार व्यक्ति अपने साथ ले जा सकते हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ये कहा:उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि सभी 13 जिलों के लिए मतगणना के लिए सभी तैयारी हो गई हैं. प्रत्येक विधानसभा के लिए 3 हॉल हैं जिनमें 2 में EVM और एक में पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. 3-लेयर सिक्योरिटी और CCTV कैमरे लगाए गए हैं. मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है.

Last Updated : Mar 10, 2022, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details