देहरादून:हरिद्वार को छोड़ कर प्रदेश के बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव की मतगणना मगंलवार सुबह को सपन्न हो गई है. इस बार कुल 66,397 पदों में से 12,701 पदों पर मतगणना सम्पन्न कर चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी गई. इसके साथ ही सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गयी है.
बता दें कि प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तीन चरणों 5, 11 और 16 अक्टूबर को मतदान सम्पन्न हो गया था. जिसके बाद 21 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना मगंलवार को सम्पन्न हुई. 66,397 पदों में से 22,908 पदों पर प्रत्यशी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है.
पढ़ें- बीजेपी ने किया सभी 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का दावा, उम्मीदवारों के लिए कही ये बात