उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सम्पन्न, 12701 पदों पर सविरोध चुने गए प्रत्याशी - उत्तराखंड न्यूज

12 जिलो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तीन चरणों 5, 11 और 16 अक्टूबर को मतदान सम्पन्न हो गया था. जिसके बाद 21 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना मगंलवार को सम्पन्न हुई. 66,397 पदों में से 22,908 पदों पर प्रत्यशी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

By

Published : Oct 22, 2019, 6:30 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 7:06 PM IST

देहरादून:हरिद्वार को छोड़ कर प्रदेश के बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव की मतगणना मगंलवार सुबह को सपन्न हो गई है. इस बार कुल 66,397 पदों में से 12,701 पदों पर मतगणना सम्पन्न कर चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी गई. इसके साथ ही सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गयी है.

बता दें कि प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तीन चरणों 5, 11 और 16 अक्टूबर को मतदान सम्पन्न हो गया था. जिसके बाद 21 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना मगंलवार को सम्पन्न हुई. 66,397 पदों में से 22,908 पदों पर प्रत्यशी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है.

पढ़ें- बीजेपी ने किया सभी 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का दावा, उम्मीदवारों के लिए कही ये बात

सविरोध पदों पर चुने गए प्रत्याशी

सदस्य ग्राम पंचायत 3824
प्रधान ग्राम पंचायत 5847
सदस्य क्षेत्र पंचायत 2674
सदस्य जिला पंचायत 347

निर्विरोध पदों पर चुने गए प्रत्याशी


सदस्य ग्राम पंचायत
21085
प्रधान ग्राम पंचायत 1514
सदस्य क्षेत्र पंचायत 300
सदस्य जिला पंचायत 9

खाली पड़े पदों की संख्या

सदस्य ग्राम पंचायत 30,663
प्रधान ग्राम पंचायत 124
सदस्य क्षेत्र पंचायत 10
Last Updated : Oct 22, 2019, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details