विकासनगर: विकासखंड के आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दूसरे दिन भी जारी रही है. जिसके लिए14 टेबल लगाए गए हैं. वहीं परिणाम के लिए प्रत्याशी टकटकी लगाए हुए हैं.
बता दें कि 53 प्रधान पद , 7 जिला पंचायत पद , 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद व 569 पद वार्ड सदस्य के हैं. जिसमें देर रात तक विजयी प्रत्याशी 16 प्रधान व बीडीसी 5विजयी हुए है. अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है. शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी.