उत्तराखंड

uttarakhand

पार्षद पति-पत्नी की DM को बड़ी चेतावनी, 'कर देंगे गुलदार के हवाले'

By

Published : Jan 23, 2020, 3:25 PM IST

ऋषिकेश में गुलदार का आतंक जारी है. वहीं, विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण पार्षद ने खुद को गुलदार के हवाले करने की चेतावनी दी है.

counselor warn
पार्षद पति-पत्नी ने दी चेतावनी

ऋषिकेश: तीर्थनगरी के भरत विहार और आवास विकास क्षेत्र गुलदार प्रभावित होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, पार्षद विकास तेवतिया और उनकी पत्नी पार्षद तनु तेवतिया ने नगर निगम और विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पार्षद ने गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में लाइट न लगाए जाने के कारण आहत होकर खुद को गुलदार के सामने परोसने की बात कही है. दोनों पति-पत्नी ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र देकर 1 फरवरी तक का समय दिया है.

भरत विहार और आवास विकास क्षेत्र में गुलदार प्रभावित होने की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है. पार्षदों के द्वारा, इन क्षेत्रों में कई बार एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन गुलदार देखे जा चुके हैं, इतना ही नहीं इन क्षेत्रों में कई बार असामाजिक तत्वों के द्वारा लोगों के साथ आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दिया जा चुका है. बता दें कि विकास तेवतिया वार्ड नंबर 23 से पार्षद हैं. वहीं, उनकी पत्नी तनु तेवतिया वार्ड नंबर 24 से पार्षद हैं. ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग से भरत विहार को जाने वाली सड़क पर लाइट की व्यवस्था न होने के कारण इस सड़क पर अंधेरा छाया रहता है. अंधेरा होने के कारण वहां पर कई तरह के असामाजिक तत्व भी अड्डा जमाए रहते हैं.

पार्षद पति-पत्नी ने दी चेतावनी

ये भी पढ़ें:देहरादून: पुलिस मुख्यालय में महिला सुरक्षा को लेकर अहम बैठक

सर्वहारा नगर वार्ड नंबर 24 से पार्षद विकास तेवतिया ने बताया कि नगर निगम के गठन को 18 महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन पथ प्रकाश की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि भरत विहार मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. इस कारण उन्होंने आत्मघाती कदम उठाने का फैसला लेते हुए कहा कि एक फरवरी से पहले अगर लाइट नहीं लगाई जाती है तो वे अपनी पत्नी के साथ 1 फरवरी से रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक गुलदार की आमद वाले स्थान पर बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details