देहरादून: नीट यूजी के परिणाम घोषित होने के बाद अब मेडिकल काउंसिलिंग कमिटी ने कॉलेजों में दाखिले का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. फिलहाल कॉलेजों में 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे की सीटों को भरने के लिए पहले चरण में काउंसलिंग की जाएगी.
चिकित्सा शिक्षा से जुड़े संस्थानों में ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसदी सीटों के लिए 27 अक्टूबर से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी इसके लिए तिथियों की घोषणा कर दी है. दरअसल, 27 अक्टूबर से विभिन्न कॉलेजों में काउंसलिंग की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा. ऑल इंडिया कोटा के लिए दो चरणों में सीटें भरी जाएंगी.
पहले चरण में छात्र 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे, जबकि पहले चरण की सीटों के अलॉटमेंट की प्रक्रिया को 4 नवंबर तक पूरा कर दिया जाएगा. 5 नवंबर को सीट का आवंटन भी हो जाएगा. इस तरह तय शेड्यूल के अनुसार अनुसार 5 नवंबर तक पहले चरण में दाखिले भी पूरे कर लिए जाएंगे. इस प्रक्रिया के बाद भी सीटें खाली रहने के बाद दूसरा चरण शुरू किया जाएगा, जिसमें 18 नवंबर से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होकर 2 दिसंबर तक सीटों के आवंटन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.
ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसदी सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया जल्द होदी शुरू. पढ़ें- सावधान! हंसी की मदद के नाम पर चल रहा फ्रॉड, झांसे में न आएं
खास बात यह है कि चिकित्सा शिक्षा में यह तिथियां ऑल इंडिया के तहत 15 फीसदी सीटों के लिए है, जबकि दो चरण खत्म होने के बाद स्टेट कोटे की सीटों पर भी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी.