देहरादून: उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए इस बार दो चरणों में काउंसिलिंग की जाएगी. जिसके तहत आगामी 9 अक्टूबर से पॉलिटेक्निक संस्थानों में पहले चरण की काउंसिलिंग का दौर शुरू होगा, जो आगामी 19 अक्टूबर तक जारी रहेगी. वहीं, उसके बाद आगामी 23 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू होगी.
गौरतलब है कि कोरोना को देखते हुए इस बार उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से छात्रों को कुछ रियायतें भी दी जा रही है, जिसके तहत छात्रों को दाखिले के लिए अपने दस्तावेज लेकर उस पॉलिटेक्निक में जाने की जरूरत नहीं होगी. जहां की सीट में उन्हें दाखिला मिल रहा है. इसके बजाय वह किसी भी नजदीकी सरकारी या राजकीय सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक में जाकर अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैं. वहीं, छात्रों को दाखिले के लिए 8 हजार का शुल्क भी जमा करना होगा.