उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक संस्थानों में 9 अक्टूबर से शुरू होगी काउंसिलिंग - uttarakhand polytechnic institutes

9 अक्टूबर से पॉलिटेक्निक संस्थानों में पहले चरण की काउंसिलिंग का दौर शुरू होगा, जो आगामी 19 अक्टूबर तक जारी रहेगी. वहीं, उसके बाद आगामी 23 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू होगी.

uttarakhand
पॉलिटेक्निक संस्थानों में 9 अक्टूबर से काउंसलिंग

By

Published : Oct 6, 2020, 6:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए इस बार दो चरणों में काउंसिलिंग की जाएगी. जिसके तहत आगामी 9 अक्टूबर से पॉलिटेक्निक संस्थानों में पहले चरण की काउंसिलिंग का दौर शुरू होगा, जो आगामी 19 अक्टूबर तक जारी रहेगी. वहीं, उसके बाद आगामी 23 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू होगी.

गौरतलब है कि कोरोना को देखते हुए इस बार उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से छात्रों को कुछ रियायतें भी दी जा रही है, जिसके तहत छात्रों को दाखिले के लिए अपने दस्तावेज लेकर उस पॉलिटेक्निक में जाने की जरूरत नहीं होगी. जहां की सीट में उन्हें दाखिला मिल रहा है. इसके बजाय वह किसी भी नजदीकी सरकारी या राजकीय सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक में जाकर अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैं. वहीं, छात्रों को दाखिले के लिए 8 हजार का शुल्क भी जमा करना होगा.

ये भी पढ़ें:अब जेल से नहीं चलेगा अपराधियों का खेल, प्रशासन कसेगा नकेल

वही, दूसरे चरण की काउंसिलिंग 23 अक्टूबर से शुरू होगी. जिसमें छात्र अपनी सीट अपडेट करा सकेंगे. इसके लिए पहले चरण में अपने दस्तावेज जमा करने वाले छात्रों को दोबारा दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि छात्र दाखिले से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए फोन नंबर 7456962568 और 74569 62578 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही ukcounseling.nic.in पर जाकर काउंसिलिंग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details