देहरादून: महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (डब्ल्यूआइटी) में बीटेक की विभिन्न स्ट्रीम में रिक्त करीब 150 सीटों के लिए दूसरे दौर की स्पॉट काउंसलिंग 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलेगी. इसके तहत पीसीएम ग्रुप से 12वीं पास छत्राएं काउंसिलिंग में भाग ले सकती हैं. आवेदन करने वाली छात्राओं की मेरिट सूची तैयार होगी.
आवेदन करने बाली छात्राओं को मेरिट के आधार पर 29 अक्टूबर को सीट आवंटित की जाएंगी. इसमें इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल एंड कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शामिल हैं. इसके साथ ही बीटेक प्रथम वर्ष के लिए शैक्षिक योग्यता पीसीएम ग्रुप से 12वीं पास, जबकि बीटेक लेटरल एंट्रीऐन डिप्लोमा की अंकों का प्रतिशत के आधार पर दाखिला दिया जाएगा.