उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकास कार्यों में पार्टीकरण का सभासदों ने किया विरोध - डोईवाला नगर पालिका परिषद न्यूज

डोईवाला में सभासदों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान को 13 सूत्रीय मांग पत्र दिया. सभासदों ने विकास कार्यों में पार्टीकरण का विरोध किया.

councilors-protested-against-politics
पार्टिकरण को लेकर सभासदों ने जताया विरोध.

By

Published : Sep 15, 2020, 2:29 PM IST

डोईवाला: नगर पालिका परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यो में पार्टीकरण के विरोध का मुद्दा बढ़ता जा रहा है. अब इसे लेकर सभासदों ने विरोध प्रदर्शन और धरने पर बैठने की चेतावनी तक दे दी है. इसी क्रम में डोईवाला नगर पालिका के 10 से ज्यादा सभासदों ने नगर पालिका परिषद में सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध जताया.

विकास कार्यों में पार्टीकरण का विरोध.

पढ़ें-प्रीतम का कोरोना को लेकर वार, रोकथाम में फेल हुई सरका

सभासदों का कहना है कि डोईवाला नगर पालिका द्वारा किये जा रहे कार्यों का राजनीतिकण किया जा रहा है. सभासदों ने मांग की है कि अगर विकास कार्यो में भेदभाव या पार्टीकरण हुआ तो सभी सभासद आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगे. सभी सभासदों ने 13 सूत्रीय मांग पत्र नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान को सौंपा और समाधान की मांग की. सभासदों का कहना है कि नगर पालिका परिषद द्वारा जितने भी विकास कार्य क्षेत्र में किए जा रहे हैं उन कार्यों में राजनीतिकरण हो रहा है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा सीट डोईवाला में किए जा रहे कार्यों को हवा देकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है.

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान ने बताया कि सभासदों द्वारा अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक 13 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया है. मांग पत्र के आधार पर सभासदों की समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी. वहीं नगर पालिका के सभी अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वह क्षेत्र में सभासदों को आ रही परेशानियों को देखें और उन्हें दूर करने का कार्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details