ऋषिकेशः भरत विहार में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए आंदोलन कर रहे पार्षद पति-पत्नी ने रात 10 बजे से 12 बजे तक धरना दिया. जिसके बाद रविवार को उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने मौके का निरीक्षण किया और क्षेत्र में लाइट की कमी होने की बात मानी. पार्षदों ने उपजिलाधिकारी को कहा कि जब तक लाइट नहीं लगती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
दरअसल, भरत विहार के मुख्य द्वार से गैस गोदाम तक स्ट्रीट लाइट न लगाए जाने से पार्षद नाराज है. पार्षद पति पत्नी ने नगर निगम और विद्दुत विभाग के खिलाफ आंदोलन करना शुरू किया. शनिवार रात को 10 बजे से रात 12 बजे तक आंदोलन करने के बाद रविवार को उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने भरत विहार का निरीक्षण किया. वहीं निरीक्षण के दौरान पोल और लाइट लगाने की बात कही. पार्षद विकास तेवतिया ने कहा कि स्ट्रीट लाइट को लेकर उनके द्वारा आंदोलन किया जा रहा है.