उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेशः स्ट्रीट लाइट को लेकर धरने पर बैठे पार्षद पति-पत्नी, कही ये बात

भरत विहार में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए आंदोलन कर रहे पार्षद पति-पत्नी ने शनिवार रात 12 बजे तक धरना दिया. जानकारी होते ही उपजिलाधाकरी मौके पर पहुंचे और लाइट लगाए जाने का आश्वासन दिया.

strike with street lights
स्ट्रीट लाइट को लेकर उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

By

Published : Feb 2, 2020, 10:02 PM IST

ऋषिकेशः भरत विहार में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए आंदोलन कर रहे पार्षद पति-पत्नी ने रात 10 बजे से 12 बजे तक धरना दिया. जिसके बाद रविवार को उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने मौके का निरीक्षण किया और क्षेत्र में लाइट की कमी होने की बात मानी. पार्षदों ने उपजिलाधिकारी को कहा कि जब तक लाइट नहीं लगती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

दरअसल, भरत विहार के मुख्य द्वार से गैस गोदाम तक स्ट्रीट लाइट न लगाए जाने से पार्षद नाराज है. पार्षद पति पत्नी ने नगर निगम और विद्दुत विभाग के खिलाफ आंदोलन करना शुरू किया. शनिवार रात को 10 बजे से रात 12 बजे तक आंदोलन करने के बाद रविवार को उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने भरत विहार का निरीक्षण किया. वहीं निरीक्षण के दौरान पोल और लाइट लगाने की बात कही. पार्षद विकास तेवतिया ने कहा कि स्ट्रीट लाइट को लेकर उनके द्वारा आंदोलन किया जा रहा है.

स्ट्रीट लाइट को लेकर उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

इसे भी पढ़ेः आखिर क्यों राज्य सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर बोलने से बचते रहे बंशीधर भगत?

निरीक्षण करने पंहुचे उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया की पार्षदों ने रात में धरना देने की चेतावनी दी थी. जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया गया था. उन्होंने कहा कि इस विषय में नगर निगम और विद्दुत विभाग से बात की जायेगी और इस क्षेत्र में 4 पोल लगाते हुए स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details