मसूरी:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन लागू है. इसके चलते कई गरीब और मजदूर खासे परेशान हैं. सरकार मजबूर लोगों की मदद का हर प्रयास कर रही है, लेकिन कहीं-कहीं फिर भी मदद नहीं पहुंच पा रही है. मसूरी के बार्लोगंज मैरीविल स्टेट में ऐसा ही एक बदनसीब परिवार है.
अक्सर बीमार रहने वाले पति-पत्नी पर 7 साल के बच्चे की जिम्मेदारी है. पिता विकलांग हैं और माता को मिर्गी के दौरे आते हैं. सभासद सरिता कोहली और पड़ोसी पूजा इनकी मदद को आगे आई हैं. ये लोग इस गरीब और मजबूर परिवार की दवाइयों और भोजन का ध्यान रख रहे हैं. सभासद सरिता कोहली ने सरकार से परिवार की मदद करने की मांग की है.