ऋषिकेश: ग्राम पंचायत ऋषिकेश के अंतर्गत आने वाली प्रतीतनगर ग्रामसभा ने शिक्षित और बेरोजगारों के लिए दुकानें बनाने की जिम्मेदारी उठाई थी. पंचायत पर पूर्व उप प्रधान ने दुकानों का निर्माण कार्य नियमों के विरुद्ध करवाने का आरोप लगाया है. साथ ही नियमों के विरुद्ध दुकानों का आवंटन करने की भी बात कही है.
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार-दून हाइवे चौड़ीकरण के बाद तहसील ऋषिकेश के प्रतीतनगर ग्रामसभा ने क्षेत्र के शिक्षित और बेरोजगारों के लिए 26 दुकानें बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर दुकान बनाने को लेकर अनुमति दे दी गई. इस अनुमति के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश पर सबसे पहले तहसील अधिकारियों की मौजूदगी में गांव में बैठक आयोजित कर दुकानों के लिए लॉटरी डाली जानी थी. लॉटरी निकलने के बाद चयनित दुकानदार को 2 लाख रुपये की रकम पंचायत के खाते में जमा करवानी थी, लेकिन पंचायत द्वारा बिना लॉटरी के ही दुकानों का निर्माण और आवंटन कर दिया गया.