मसूरी: बूचड़खाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आ गया है. जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने बूचड़खाना इलाके को सैनेटाइज करना शुरू कर दिया है. वहीं स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम सैनेटाइजर के नाम पर सिर्फ पानी छिड़क रहा है.
बूचड़खाना इलाके के रहने वाले सोनू का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा सैनेटाइजिंग करने वाले लोगों को पीपीई किट नहीं दी गई थी. जिसकी वजह से 24 घंटे की देरी से इलाके में सैनेटाइजेशन का काम शुरू हुआ. इसके साथ ही नगर पालिका के कर्मचारी स्थानीय लोगों के साथ अभद्रता भी कर रहे हैं.