उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निगम की टीम ने पकड़ा 22 कुंतल पॉलिथीन, व्यवसायियों में मची खलबली

तीर्थनगरी में नगर निगम की टीम ने एक दुकान में छापेमारी की कार्रवाई कर 22 कुंतल पॉलिथीन बरामद किया. निगम ने प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

rishikesh
नगर निगम की टीम ने पकड़ा 22 कुंतल पॉलिथीन

By

Published : Jan 7, 2021, 12:58 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरी मेंपॉलिथीन और थर्माकोल से निर्मित उत्पादों पर पाबंदी है. इसके बावजूद कुछ व्यापारी पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे हैं. बीते दिन नगर निगम की टीम ने एक दुकान में छापेमारी की कार्रवाई कर 22 कुंतल पॉलिथीन बरामद किया. निगम ने प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

नगर निगम की टीम को जीवनी माई मार्ग पर एक दुकान में भारी मात्रा में पॉलिथीन जमा कर रखे की सूचना मिली थी. मौके पर सफाई निरीक्षक सचिन रावत की अगुवाई में निगम कर्मियों की टीम ने उक्त दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई की. दुकान का शटर खुलवाने के दौरान निगम कर्मियों के मुताबिक टीम की संबंधित व्यापारी के बेटे से कहासुनी भी हुई. हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद दुकानदार का बेटा शांत हो गया.

पढ़ें:मांगों को लेकर फिर मुखर हुए रोडवेज कर्मचारी, आंदोलन की दी चेतावनी

निगम की इस कार्रवाई से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बरामद हुई पॉलिथीन की कीमत लाखों रुपयों में है. सफाई निरीक्षक सचिन गोयल ने बताया कि पॉलिथीन को जब्त कर लिया गया है. संबंधित व्यापारी के खिलाफ अब निगम प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई करने जा रहा है. उन्होंने क्षेत्र के तमाम व्यापारियों से एक बार फिर प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details