देहरादून:स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में इस बार नगर निगम देहरादून को चार लाख एक हजार लोगों का फीडबैक मिला है. नगर निगम के इस फीडबैक के आगे उत्तराखंड के सभी निकायों को पीछे करते हुए देहरादून नगर निगम उत्तराखंड के सभी निकायों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. नगर निगम द्वारा शहर की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नंबर देने के लिए केंद्र की टीम भी पिछले दिनों निरीक्षण करके जा चुकी है. अब केंद्र की टीम को देहरादून नगर निगम को नंबर देना ही बाकी रह गया है.
बता दें कि, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पिछले साल की तरह नगर निगम द्वारा इस साल भी प्रतिभाग किया गया. पिछले साल स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में जहां नगर निगम देहरादून द्वारा पब्लिक फीडबैक में 82 हजार फीडबैक प्राप्त कर उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जनता द्वारा अत्यधिक उत्साह के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण पब्लिक फीडबैक में प्रतिभाग किया गया है. जिसके चलते इस बार चार लाख एक हजार फीडबैक प्राप्त करते हुए नगर निगम में उत्तराखंड के सभी निकायों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.