देहरादून:परिवहन निगम कर्मचारियों को दीपावली त्योहार से पहले एक माह का वेतन मिलने के बाद अब इस महीने के अंत तक दो माह का और वेतन मिलने की उम्मीद है. कर्मचारियों को वेतन दिए जाने को लेकर रोडवेज के एमडी ने राज्य सरकार से ₹79.23 करोड़ की मांग की थी, जिस पर उत्तराखंड शासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह जुलाई से सितंबर माह के बीच रोडवेज बसों के कम संचालन की भरपाई के लिए ₹24.72 करोड़ देगी. तो वहीं, 27 नवंबर तक परिसंपत्तियों के बंटवारे के एवज में उत्तर प्रदेश परिवहन, उत्तराखंड परिवहन को ₹27.63 करोड़ देने की उम्मीद है.
परिवहन निगम की संपत्ति बंटवारे को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संपत्ति बंटवारे के एवज में 27 नवंबर तक धनराशि देने पर सहमति जताई है. ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम 27 नवंबर तक उत्तराखंड परिवहन निगम को ₹27.63 करोड़ दे देती है और उत्तराखंड सरकार से मिलने वाले ₹24.27 करोड़ को मिलाकर रोडवेज कर्मचारियों को दो माह का वेतन आसानी से दिया जा सकेगा. अब रोडवेज कर्मचारियों में एक आस जगी है कि जल्द से जल्द उत्तराखंड सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार परिवहन निगम को यह धनराशि दे, ताकि उन्हें दो महीने का भुकतान हो सके.