उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: पेसिफिक मॉल पर नगर निगम ने ठोका 5 करोड़ का जुर्माना

पेसिफिक मॉल द्वारा जारी किए गए सेल्फ असेसमेंट में गड़बड़ी पाए जाने पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने 5 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही 15 दिन के भीतर टैक्स जमा करने का आदेश दिए हैं.

taxation of misappropriation in self assessment  पेसिफिक मॉल न्यूज
पेसिफिक मॉल

By

Published : Dec 7, 2019, 11:51 PM IST

देहरादून: पेसिफिक मॉल द्वारा जारी किए गए सेल्फ असेसमेंट में गड़बड़ी पाए जाने पर नगर निगम प्रशासन पेसिफिक मॉल से 5 करोड़ का टैक्स वसूलेगा. साथ ही नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने इस मामले में शामिल टैक्स इंस्पेक्टरों की सूची तैयार कर उनकी जांच करने के भी आदेश दिए हैं.

बता दें कि नगर के 50 प्रतिष्ठानों द्वारा भरे गए सेल्फ असेसमेंट फार्म की जांच में 15 प्रतिष्ठानों द्वारा सेल्फ असेसमेंट में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है. इन सभी मामलों पर उप नगर आयुक्त बीते 3 दिसंबर से सुनवाई कर रहे हैं. वहीं पेसिफिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने टैक्स असेसमेंट में मॉल का एरिया कम बताते हुए गलत जानकारी दी थी. इसी क्रम में पेसिफिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को छिपाए गए टैक्स के बदले 4 गुना जुर्माने के साथ करीब 5 करोड़ रुपए जमा करने के आदेश दिए गए हैं.

पेसिफिक मॉल से 5 करोड़ का टैक्स वसूलेगा निगम प्रशासन

साथ ही जीकेजी रीयलटेक प्राइवेट लिमिटेड, होटल सॉलिटेयर, होटल सैफरॉन लीफ, होटल जेएसआर, होटल सौरभ, होटल ग्रीन मैजिस्टिक होटल, श्याम रेसिडेंसी, आरएन सकलानी डिजाइनर, तनिष्क ज्वेलर्स, आशीर्वाद एसोसिएशन ग्रैंड प्लाजा, आकाश इंस्टीट्यूट और वृंदावन टावर की सेल्फ असेसमेंट की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े:दिल्ली से उन्नाव लाया गया रेप पीड़िता का शव

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि 15 प्रतिष्ठानों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए थे. करीब 11 केस की सुनवाई हो चुकी है. इसमें से 8 प्रतिष्ठान ने नगर निगम के नोटिस को स्वीकार कर लिया है. ये सभी सेल्फ असेसमेंट करके पेमेंट करेंगे. पेसिफिक मॉल पर 5 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही आदेश जारी कर 15 दिन का समय टैक्स जमा करने के लिए दिया गया है. साथ ही बताया कि यदि टैक्स इंस्पेक्टर द्वारा असेसमेंट में कोई कमी की है तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details