उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना आशंकित इटली की महिला एम्स ऋषिकेश में भर्ती, मचा हड़कंप

ऋषिकेश में एक विदेशी महिला में कोराना से मिलते जुलते लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया.महिला को लक्ष्मण झूला पुलिस ने ऋषिकेश एम्स मे भर्ती कराया, जहां महिला का उपचार हो रहा है.

rishikesh
कोरोना आशंकित इटली की महिला एम्स ऋषिकेश में भर्ती

By

Published : Mar 16, 2020, 11:14 AM IST

Updated : Mar 16, 2020, 11:46 AM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में एक विदेशी महिला में कोराना से मिलते जुलते लक्षण मिले हैं. जिसके बाद लक्ष्मण झूला पुलिस ने महिला को ऋषिकेश एम्स मे भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि यह महिला इटली की रहने वाली है. विदेशी महिला होली के बाद से लगातार बुखार खांसी जुकाम से पीड़ित है.

कोरोना आशंकित इटली की महिला एम्स ऋषिकेश में भर्ती
वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना लक्ष्मणझूला रणबीर सिंह रमोला ने बताया कि लक्ष्मण झूला जोक गांव में स्थित कृष्णा कॉटेज में इटली निवासी एक महिला लवीनाया कॉमेयटी(34) ठहरी हुई थी. तबीयत खराब होने पर वह लक्ष्मणझूला स्थित सरकारी हॉस्पिटल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान कोराना के मिलते जुलते लक्षण पाए एतिहात के तौर पर महिला को ऋषिकेश एम्स ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों की टीम ने महिला के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे के लैब में भेज दिया गया है. महिला को ऐसोल्यूशन वार्ड में रखा गया है.


ये भी पढ़ें:जौनसार बावर की महिलाएं कर रही कोरोना से 'जंग' की तैयारी, मास्क बनाने का मिला जिम्मा

इटली की रहने वाली महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां पर लगातार एम्स के चिकित्सक उसकी निगरानी कर रहे हैं. महिला के ब्लड सैंपल को पुणे के लैब में भेजा दिया गया है. जिसके बाद बीमारी का स्पष्ट पता चल पाएगा,फिलहाल चिकित्सक लगातार महिला पर नजर बानाए हुए हैं.

Last Updated : Mar 16, 2020, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details