उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई पांच, स्वास्थ्य महकमे में मची खलबली - कोरोना वायरस मरीज न्यूज

युवक कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग उसके संपर्क में आने वाली लोगों पर नजर बनाए हुए है. वहीं लोगों ने 19 मार्च को स्वास्थ्य महकमे को युवक के बारे में जानकारी दी थी.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 26, 2020, 9:20 AM IST

देहरादून: देश के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन के बीच एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि स्पेन से लौटकर दुगड्डा पहुंचे युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसे कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है.

गौर हो कि ताजा मामला कोटद्वार से आया है. जहां 26 वर्षीय युवा का कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. यह मरीज हाल ही में 13 मार्च को स्पेन से भारत आया था. जिसके बाद कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर उसे बेस अस्पताल कोटद्वार में आइसोलेट किया गया था.

पढ़ें-कोरोना: लॉकडाउन में घरों में बन रहे मास्क, गरीब और असहाय लोगों को करेंगे वितरित

युवक कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग उसके संपर्क में आने वाली लोगों पर नजर बनाए हुए है. वहीं लोगों ने 19 मार्च को स्वास्थ्य महकमे को युवक के बारे में जानकारी दी थी. वहीं बताया जा रहा है कि शुरूआती जांच में युवक में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे. वहीं उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details