ऋषिकेश: कोरोना की वजह से इन दिनों पूरा विश्व परेशान है. इसका असर मनी एक्सचेंज के कारोबार पर भी पड़ता दिखाई दे रहा हैै. पिछले 15 दिनों से मनी एक्सचेंज में काफी कमी दर्ज की गई. बैंकों ने भी विदेशी मुद्रा लेने से मना कर दिया है. जिसकी वजह से अब लोग मनी एक्सचेंज नहीं करवा पा रहे हैं. यही कारण है कि अब इसका कारोबार करने वालों का भारी नुकसान भी हो रहा है.
मनी एक्सचेंज कारोबार पर छाया कोरोना वायरस का काला साया, व्यापारी निराश - Money Exchange Tourist upset
धर्मनगरी ऋषिकेश में कोरोना का साया देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस की वजह से मनी एक्सचेंज के कारोबार में काफी गिरावट आई है. मनी एक्सचेंज नहीं होने से लोग परेशान हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना से लड़ने को स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को देगा ट्रेनिंग, ड्राइवर-कंडक्टर भी होंगे प्रशिक्षित
वहीं मनी एक्सचेंज व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी राजेश सूद ने बताया कि पिछले 15 दिन से इस कारोबार पर काफी फर्क पड़ा है. उन्होंने कहा कि अब बैंकों ने भी विदेशी मुद्रा को बदलने से इनकार कर दिया है. यही कारण है कि हम भी अब मुद्रा बदलने वालों को वापस भेज रहे हैं. उन्होंने बताया कि अमूमन इस माह में अच्छा खासा काम हो जाय करता था. एक दिन में लगभग 20 लाख रुपये तक बदल दिए जाते थे, लेकिन अब सबकुछ ठप है. ऋषिकेश में मनी एक्सचेंज का कार्य करने वाले 3 बड़े व्यवसायी हैं. सभी ने अब पैसे का बदलना बंद कर दिया है.
बता दें कि मार्च और अप्रैल के महीने में ऋषिकेश में बड़ी संख्या में विदेशी पहुंचते थे. लेकिन कोरोना की वजह से विदेशी यहां नहीं आ रहे हैं. वहीं कोरोना की वजह से योग महोत्सव में भी उनकी संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गयी है.