देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है. इस दौरान राज्य में हड़ताल पर चल रहे कर्मचारियों से सरकार का साथ देने की अपील की गई है. सरकार ने कहा है कि वे इस मुश्किल समय में सहयोग करें.
हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए राज्य में 31 मार्च तक स्कूलों की छुट्टी की गई है. हालांकि बोर्ड परीक्षाओं पर पूरी मुस्तैदी बरती जाएगी. उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर पहले ही सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है.
हालांकि मौजूदा वक्त में प्रदेश में चल रही कर्मचारियों की हड़ताल से भी कोरोना वायरस को जोड़कर देखा जा रहा है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने हड़ताल पर चल रहे सभी कर्मचारियों से अपील की है कि यह समय केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के मद्देनजर काफी संवेदनशील है, क्योंकि इस वक्त कोरोनावायरस का खतरा सबसे अधिक है.