देहरादून: उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए केंद्र से वैक्सीन की डोज मिलना जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को प्रदेश को एक लाख वैक्सीन की डोज मिल गई है. जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर इस अभियान के तेजी से आगे बढ़ने को लेकर उम्मीद जताई जा रही है और स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न सेंटर्स के जरिए लोगों को वैक्सीन तेजी से लगाने की कोशिशें शुरू हो गई है.
उत्तराखंड पहुंची 1 लाख वैक्सीन की डोज, देहरादून के इन 60 सेंटरों पर होगा टीकाकरण - देहरादून के इन 60 सेंटरों पर होगा टीकाकरण
उत्तराखंड को एक लाख वैक्सीन की डोज मिल गई है. जिसके बाद रविवार को 60 सेंटरों पर टीकाकरण किया जाएगा.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पर जीत के लिए वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को कोविशील्ड की दूसरी डोज देहरादून जिले में 52 सेंटर पर लगाई जाएगी.
कुल 7380 स्लॉट कोविशील्ड के सेकंड डोज के लिए बुक हो सकेंगे. दूसरी तरफ को-वैक्सीन की दूसरी डोज कुल 8 सेंटर्स पर लगाई जाएगी, जिसके लिए 280 स्लॉट बुक किए गए हैं. वहीं, कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज 18 साल से 44 साल के युवाओं के लिए कुल 10 सेक्टर्स पर लगाई जाएगी.