उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स का 'ऑपरेशन संजीवनी', मैदान से पहाड़ों तक पहुंचा रहे 'संजीवनी' - Operation Sanjeevani

देहरादून पुलिस के जवान मनीष पंत 'ऑपरेशन संजीवनी' के जरिए लोगों को जिंदगी बांट रहे हैं.

helping people with Operation Sanjeevani
कोरोना वॉरियर्स का 'ऑपरेशन संजीवनी'

By

Published : May 17, 2020, 5:50 PM IST

Updated : May 18, 2020, 6:39 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स की कई तस्वीरें आपने देखी होंगी. इन सबके बीच उत्तराखंड पुलिस का एक वॉरियर्स मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों की जिंदगी बचाने का बीड़ा उठाया है. उत्तराखंड अग्निशमन विभाग में तैनात मनीष पंत 10-20 नहीं बल्कि 100 से ज्यादा लोगों तक दवाइयां पहुंचाकर उनकी मदद की है.

मनीष पंत सामान्य ड्यूटी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर 'ऑपरेशन संजीवनी' अभियान भी चला रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान लोगों तक दवाईयों की आपूर्ति करना सबसे बड़ी चुनौती रही है. पाबंदियों के बीच शहरों और दुर्गम गांवों तक समय पर दवाइयों को पहुंचाना बड़ी जिम्मेदारी भी थी.

कोरोना वॉरियर्स का 'ऑपरेशन संजीवनी'

चुनौतियों को स्वीकार करते हुए मनीष ने 'ऑपरेशन संजीवनी' चलाया और 100 से ज्यादा लोगों के घरों तक जाकर दवाइयां भी पहुंचाई. इस दौरान मनीष अपने पैसों से दवा खरीदते हैं और जो भुगतान करने में असमर्थ होते हैं, उन्हें निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराते हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही पुश्तैनी विरासत

ETV BHARAT से खास बातचीत में मनीष बताते हैं कि उनके पड़ोस में रहने वाली महिला को दवाई नहीं मिलने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उनके जेहन में भी यह बात आई कि लॉकडाउन में ऐसे कई लोग होंगे, जिन्हें समय पर दवाईयों की जरूरत होती होगी. ऐसे में मनीष ने फेसबुक पेज बनाकर लोगों से सूचना साझा करने का आग्रह किया. लोगों की जरूरत के हिसाब से मनीष दवाइयां खरीदते और अपने साथियों की मदद से उनके घरों तक पहुंचाते भी हैं.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने मनीष के काम से खुश होकर शाबाशी दी है. डीआईजी ने कहा कि पुलिस के जवान लगातार बेहतर काम कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी तक ही सीमित नहीं हैं. जैसे भी संभव हो पा रहा है, पुलिसकर्मी लोगों की मदद कर रहे हैं.

Last Updated : May 18, 2020, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details