ऋषिकेश : कोरोना महामारी के दौर में स्थानीय लोगों ने सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों पर पुष्प वर्षा कर और फूल मालाओं से स्वागत किया. इस सम्मान से कोरोना फाइटर्स में नया जोश भरा गया. स्वागत के दौरान भारत माता की जय के नारे से देशभक्ति का माहौल बन गया.
कोरोना की जंग में फ्रंट लाइन पर रहकर काम कर रहे पुलिसकर्मियों में उस समय नया जोश भर गया. जब स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. इस सम्मान से जहां पुलिसकर्मी गदगद नजर आए. वहीं, वंदे मातरम, भारत माता की जय के उद्घोष ने माहौल को देश भक्ति में बदल दिया. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार उत्साह के साथ पुलिसकर्मियों का स्वागत किया जा रहा है.
ऋषिकेश: 'कोरोना वारियर्स' का हुआ सम्मान, गदगद नजर आए पुलिस के जवान - Rishikesh covid 19
कोरोना महामारी के दौर में लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों का फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान भारत माता की जय का नारा लगने से माहौल देशभक्ति का बन गया.
![ऋषिकेश: 'कोरोना वारियर्स' का हुआ सम्मान, गदगद नजर आए पुलिस के जवान Rishikesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6821515-305-6821515-1587057577880.jpg)
कोरोना वारियर्स'
पढ़ें:काशीपुर: फल मंडी में लगा गंदगी का अंबार, व्यापारी स्वच्छता अभियान को लगा रहे पलीता
सड़क पर पहली बार पुलिसकर्मियों के सम्मान में यह नजारा देखने को मिला है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह सम्मान कहीं ना कहीं करोना को हराने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा. मौके पर पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की.
Last Updated : May 26, 2020, 1:39 PM IST