मसूरी: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और गणेश जोशी ने राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला में मोदी किचन का समापन करते हुए भोजन के जरिए सेवा कार्य में लगे भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.
इस दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि लॉकडाउन के शुरुआत में 6 मोदी किचन की स्थापना हुई थी. इस किचन का मकसद दूसरे राज्यों के लोगों और मजदूरों को भोजन कराना था. अब सभी लोग अपने-अपने घरों को जा चुके हैं. इसीलिए मोदी किचन का समापन किया जा रहा है.
मसूरी में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान. ये भी पढ़ें:पहाड़ों में कोरोना का घुलता 'खौफ', प्रवासियों ने बिगाड़ा कोरोनामुक्त शांत वादियों का 'अंकगणित'
गणेश जोशी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान मोदी किचन के जरिए 2 लाख 86 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है. साथ ही 13 हजार से अधिक लोगों में खाद्यान का वितरण किया गया है. पूरे मसूरी में 70 हजार से अधिक मास्क और 41 हजार से सैनेटाइजर बांटा गया है. विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट भी उपलब्ध करायी गई हैं.