उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: पुलिस के जवानों को व्यापार मंडल ने किया सम्मानित - Tapovan Trading Board

कोरोना वायरस की इस लड़ाई में सबसे अधिक जो अपनी सेवाएं दे रहे हैं वो डॉक्टर और पुलिस के जवान हैं. यही कारण है की आए दिन पुलिस के जवानों को लोगों के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. पुलिस के जवान भी सम्मान पा कर काफी गदगद नजर आ रहे हैं.

Rishikesh
कोरोना वॉरियर्स को व्यापार मंडल ने किया सम्मानित

By

Published : Apr 19, 2020, 11:36 PM IST

Updated : May 26, 2020, 1:32 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना वायरस की इस लड़ाई में सबसे अधिक जो अपनी सेवाएं दे रहे हैं वो डॉक्टर और पुलिस के जवान हैं. यही कारण है की आये दिन पुलिस के जवानों को लोगों के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. पुलिस के जवान भी सम्मान मिलने से काफी गदगद नजर आ रहे हैं.

पुलिस के जवानों को लगातार सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है. पुलिस इस सम्मान के बाद काफी अच्छा भी लग रहा है. वहीं, आज मुनी की रेती पुलिस को तपोवन व्यापार मंडल ने फूल मालाओं के साथ सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया. व्यापार मंडल ने कहा कि जिस तरह से पुलिस के जवान लगातार अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर कोरोना से लड़ाई लड़ हमारी सेवा कर रहे हैं ऐसे में उनका सम्मान बेहद जरूरी है.

पढ़े-नन्हीं स्नेहा को आई अपनी मां की याद, पीएम राहत कोष में दिए 5100 रुपये

वहीं, मुनी की रेती थाना प्रभारी आर के सकलानी ने बताया कि जिस तरह से जनता उनका सम्मान कर रही है, उससे पुलिस का हौसला और भी बढ़ रहा है. उन्होंने ने बताया की वे और उनकी टीम लगातार और भी मुस्तैदी से जनता की सेवा करेगी. वहीं, उन्होंने व्यापार मंडल का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसी को भी ज्यादा दिक्कत नहीं होने दी जाएगी, अगर किसी को भी कोई भी परेशानी होती है तो वह बेहिचक पुलिस से संपर्क कर सकता है 24 घंटे पुलिस उनकी सेवा में हाजिर रहेगी.

Last Updated : May 26, 2020, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details