ऋषिकेश:कोरोना वायरस की इस लड़ाई में सबसे अधिक जो अपनी सेवाएं दे रहे हैं वो डॉक्टर और पुलिस के जवान हैं. यही कारण है की आये दिन पुलिस के जवानों को लोगों के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. पुलिस के जवान भी सम्मान मिलने से काफी गदगद नजर आ रहे हैं.
पुलिस के जवानों को लगातार सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है. पुलिस इस सम्मान के बाद काफी अच्छा भी लग रहा है. वहीं, आज मुनी की रेती पुलिस को तपोवन व्यापार मंडल ने फूल मालाओं के साथ सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया. व्यापार मंडल ने कहा कि जिस तरह से पुलिस के जवान लगातार अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर कोरोना से लड़ाई लड़ हमारी सेवा कर रहे हैं ऐसे में उनका सम्मान बेहद जरूरी है.