उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, फूलों की माला पहनाई - journalists honored dehradun

देहरादून में युवा मोर्चा संगठन ने पुलिसकर्मी, केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान, स्वास्थ्य और सफाई कर्मी समेत पत्रकारों का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया.

dehradun news
कोरोना वॉरियर्स

By

Published : Apr 17, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 3:35 PM IST

देहरादूनःलॉकडाउन के बीच मैदान में डटे कोरोना वॉरियर्स का युवा मोर्चा संगठन ने फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान संगठन ने सामाजिक दायित्व को निभाने वाले पुलिसकर्मियों, केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों, स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों समेत पत्रकारों, फोटोग्राफर को सम्मान देकर उनका मनोबल बढाया. साथ ही सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार भी जताया.

देहरादून में कोरोना योद्धाओं का सम्मान.

जहां एक ओर देश के कुछ हिस्सों में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी जैसे कोरोना वॉरियर्स के ऊपर पत्थरबाजी और जानलेवा हमले हो रहे हैं. वहीं, देहरादून में पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और पत्रकारों को फूलों से सम्मानित किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर हर तरह की खबरों को जनता पहुंचाने वाले पत्रकारों का भी युवा संगठन ने सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश: 'कोरोना वारियर्स' का हुआ सम्मान, गदगद नजर आए पुलिस के जवान

युवा मोर्चा संगठन से जुड़े हेमंत पांडे ने कहा कि सरकार विश्वव्यापी महामारी से देशवासियों को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है. वहीं, कोरोना वॉरियर्स अपने परिवार और अपनी जान जोखिम में डालकर जनहित में अपना दायित्व पूरा कर रहे हैं. ऐसे में वो कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के साथ आरोग्य सेतु ऐप की जानकारी लोगों को दे रहे हैं.

Last Updated : Apr 17, 2020, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details