उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'कोरोना वॉरियर्स' ने अपराधियों के घरों में भी पहुंचाया भोजन - Lockdown in Dehradun

देहरादून में लॉकडाउन के कारण गरीबों के घर पुलिस द्वारा लगातार राशन बांटा जा रहा हैं. इसके साथ ही पैरोल पर आए आरोपियों के घर भी पुलिस ने खाने के पैकेट और राशन की कीट पहुंचाई.

कोरोना वॉरियर्स ने बांटा राशन
कोरोना वॉरियर्स ने बांटा राशन

By

Published : Apr 12, 2020, 11:20 AM IST

देहरादून:कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके कारण गरीब मजदूरों का काम बंद हो गया. ऐसे में उनके और उनके परिवार के सामने भरण-पोषण की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई. जिसके तहत, देहरादून पुलिस लगातार इन गरीबों के पास खाने के पैकेट और राशन की किट पहुंचा रही है. वहीं, पुलिस द्वारा पैरोल से आए आरोपियों के घर भी राशन वितरित किया गया.

कोरोना वॉरियर्स ने बांटा राशन

बता दें कि, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में गरीबों के साथ ही जेल से छुट कर आए आरोपियों के घर राशन वितरण किया गया. ऐसे में पुलिस द्वारा एक आरोपियों के घर का पता किया जो अशोक निवासी राजपुर रोड घर पर था. आरोपी द्वारा बताया गया कि घर पर बच्चों को खाने के लिए राशन नहीं है. साथ ही, कोई काम-धंधा न होने के कारण खाने का संकट हो गया है. जिसके बाद पुलिस द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया.

पढ़ें-कोटद्वारः लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 186 गाड़ियां सीज, 300 से अधिक का चालान

वहीं, थाना कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि बेसहारा लोगों लगातार खाने के पैकेट और राशन की किट उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही, पैरोल आए आरोपी के घर भी राशन का वितरण किया गया. वहीं, आरोपीयों को पुलिस ने घर पर रहने और अपराध छोड़ने की हिदायत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details