देहरादून:कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके कारण गरीब मजदूरों का काम बंद हो गया. ऐसे में उनके और उनके परिवार के सामने भरण-पोषण की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई. जिसके तहत, देहरादून पुलिस लगातार इन गरीबों के पास खाने के पैकेट और राशन की किट पहुंचा रही है. वहीं, पुलिस द्वारा पैरोल से आए आरोपियों के घर भी राशन वितरित किया गया.
बता दें कि, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में गरीबों के साथ ही जेल से छुट कर आए आरोपियों के घर राशन वितरण किया गया. ऐसे में पुलिस द्वारा एक आरोपियों के घर का पता किया जो अशोक निवासी राजपुर रोड घर पर था. आरोपी द्वारा बताया गया कि घर पर बच्चों को खाने के लिए राशन नहीं है. साथ ही, कोई काम-धंधा न होने के कारण खाने का संकट हो गया है. जिसके बाद पुलिस द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया.