उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून मेडिकल कॉलेज में भी होगा कोरोना वायरस का टेस्ट, आईसीएमआर से मंजूरी का इंतजार - Corona test at Doon Medical

देहरादून में स्थित दून मेडिकल कॉलेज ने कोरोना वायरस सैंपल टेस्ट लैब की तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, मेडिकल कॉलेज आईसीएमआर से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है.

दून मेडिकल कॉलेज
दून मेडिकल कॉलेज

By

Published : Mar 28, 2020, 6:29 PM IST

देहरादून:राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सैंपल जांच को तेज करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत दून मेडिकल कॉलेज ने सैंपल टेस्ट लैब की तैयारियां पूरी कर ली है. लेकिन, मेडिकल कॉलेज को अभी आईसीएमआर से मंजूरी मिलने का इंतजार है.

दून मेडिकल कॉलेज में भी होगा कोरोना वायरस का टेस्ट.

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए प्रदेश में एकमात्र लैब मौजूद है. फिलहाल, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना वायरस के सैंपल की जांच की जा रही है. जिसके कारण प्रदेश में एक करोड़ से भी ज्यादा की जनसंख्या पर एकमात्र लैब होने से दबाव बना हुआ है. यहीं नही, इस कारण तमाम जिलों से सैंपल रिपोर्ट आने में कई दिन लग रहे हैं. जिससे राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है.

ऐसे में मामले का संज्ञान में लेते हुए दून मेडिकल कॉलेज भी कोरोना टेस्ट को लेकर अपनी लैब पूरी तरह से तैयार कर ली है. साथ ही दून मेडिकल कॉलेज में लैब के लिए जगह चिंहित करने से लेकर मशीन खरीद और स्टाफ की भर्ती तक का काम पूरा हो चुका है. वहीं, अब आईसीएमआर की मंजूरी का ही इंतज़ार है, ताकि लैब को शुरू कर कोरोना वायरस के सैंपल की जांच की जा सके.

वहीं, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना की मानें तो आने वाले एक महीने में आईसीएमआर से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. जिसके बाद कॉलेज लैब संचालित कर सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details