उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'पहाड़ों की रानी' में कोरोना का 'राक्षस', 5 छात्रों में मिले कोरोना के संदिग्ध लक्षण - 5 students suspected corona virus

मसूरी के विभिन्न स्कूलों के 5 छात्रों में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण मिले हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया है.

corona virus
5 छात्रों में मिले कोरोना के संदिग्ध लक्षण

By

Published : Mar 19, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 5:55 PM IST

मसूरी: देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. संक्रमित लोगों की संख्या 177 हो गई है. वहीं, उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संदिग्ध मामले में लगातार सामने आ रहे हैं. मसूरी के विभिन्न स्कूलों के 5 छात्रों में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण मिले हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दो बच्चे जर्मनी और एक-एक बच्चे इटली, बैंकॉक एवं दुबई से लौटे हैं. सभी बच्चे मसूरी के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं.

5 छात्रों में मिले कोरोना के संदिग्ध लक्षण

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, अधिकारियों को एहतियात बरतने के दिए निर्देश

वहीं, मूसरी 5 छात्रों में कोरोना वायरस से मिलते संदिग्ध लक्षण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने में जुटा है. अस्पताल आने-जाने वालों को सेनिटाइजर और मास्क दिया जा रहा है. किसी मरीज में कोरोना से मिलता-जुलता लक्षण मिलता है तो उसे तत्काल दून अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा जाएगा. मसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉक्टर यतेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए जोनल इंचार्ज नियुक्त कर दिए गए हैं. एक इमरजेंसी वार्ड बना दिया गया है. जिला अस्पताल कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details