देहरादून:पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन किया गया है. बढ़ते मामले को देखते हुए जनता को कोरोना से बचने के लिए घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है. पुलिस जनता से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. कोरोना के डर ने लोगों को घरों में तो वहीं भगवान को भी मंदिर में कैद होने को विवश कर दिया है. वहीं डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सभी से अपील की जा रही है कि वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में अपना सहयोग दें.
लॉकडाउन के दूसरे दिन देहरादून पुलिस द्वारा नगर और देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में बाहर निकलने वाले वाहनों और व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की गई. जिसके तहत जनपद के चार अलग-अलग मामलों में आदेशों का उल्लंघन करने वाले पांच व्यक्तियों को पुलिस द्वारा सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किए गया.
पढ़ें:कोरोना को हराना हैः दून अस्पताल के पास दो होटलों को किया जाएगा हायर, जानिए इसके पीछे की वजह
साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर जारी किए आदेशों का उल्लंघन करने वाले 47 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी व्यक्तियों को थाने से व्यक्तिगत मुचलके पर छोड़ा गया. वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले 236 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया. वहीं 77 वाहनों को सीज किया गया. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सभी से अपील की जा रही है कि वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में अपना सहयोग दें.