देहरादून: देशभर में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम जोरों शोरों से चल रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार भी प्रदेशवासियों के वैक्सीनेशन के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रही है. पेड वैक्सीनेशन भी इसी पहल का एक हिस्सा है. जिसके जरिए आसानी से लोगों का वैक्सीनेशन हो पा रहा है. मगर, अब राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल द्वारा लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप से अनियमितता का मामला सामने आ रहा है. जहां बीते दिन यहां ओवर रेटिंग का मामला सामने आया था. वहीं अब, किसी और व्यक्ति द्वारा बुक किए गए स्लॉट पर किसी अन्य व्यक्ति को वैक्सीन लगा देने का मामला सामने आया है.
18 से 44 साल के उम्र के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुक करना पड़ रहा है. जिसके चलते कई लोगों को कई दिनों तक स्लॉट बुक करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में अब जब राजधानी देहरादून में निजी वैक्सीनेशन के कैंप लगने लगे हैं. इससे लोग समय की बचत और जल्द ही वैक्सीन लगाने के लिए पेड वैक्सीनेशन कैंप की ओर रुख कर रहे हैं. पेड वैक्सीनेशन कैंप में भी स्लॉट बुक करने की आवश्यकता होती है, लेकिन इन कैंपों में आसानी से एक दिन पहले ही स्लॉट उपलब्ध हो जाता है. जिसके बाद लोग वैक्सीनेशन कैंप में पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.
पढ़ें-नियुक्ति और प्रमोशन को लेकर चर्चाओं में रेशम विभाग का ये अधिकारी, 10 साल में ही पा गया 5 प्रमोशन
मगर अब पेड वैक्सीनेशन कैंप से भी लापरवाही के मामले आने शुरू हो गये हैं. देहरादून के रहने वाले रजनीश कुमार ने 4 जून को मैक्स हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए पेड वैक्सीनेशन कैंप में स्लॉट बुक कराया था, लेकिन वे किसी कारणवश वैक्सीन लगाने नहीं जा पाए. जब उन्होंने बुक किए गए स्लॉट को रीशेड्यूल करना चाहा तो उन्हें पता चला कि उनके नाम पर किसी और को वैक्सीन लगा दी गई है. साथ ही उसका सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब वह दोबारा वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगा सकते हैं क्योंकि कोविन पोर्टल (cowin portal) के अनुसार उनको वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.
पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस: CM तीरथ रावत के सामने प्रस्तुतीकरण देगा वन विभाग