उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को हराना है: उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण अभियान शुरू - गर्भवती महिलाओं को कोरोना टीका लगाना शुरू

प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में अभियान का शुभारंभ किया. देहरादून की खुशनुमा को पहला टीका लगा.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 4, 2021, 10:19 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय पहुंच कर गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का रिबन काटकर शुभारंभ किया. उन्होंने टीकाकरण अभियान को गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच बताते हुए सभी से टीका लगवाने की अपील की.

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि गर्भवती माताओं को सुरक्षित रखने के लिए राज्य में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. ताकि, प्रत्येक गर्भवती महिला को कोरोना का टीका लगाकर कोविड से सुरक्षा प्रदान किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बुधवार को मिले 37 नए मरीज, 42 ने जीती जंग, कोई मौत नहीं

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक खजान दास ने टीकाकरण अभियान का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सहित सभी विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने सभी समाजसेवियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की.

वहीं महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय टीम पूरी तरह से जुटी हुई है. ताकि, वैश्विक महामारी से गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ सभी को अन्य सावधानियां बरतते हुए कोविड संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी है.

टीके से मां और शिशु दोनों का बचावः डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि कोविड टीकाकरण का सबसे संवेदनशील चरण शुरू हुआ है. गर्भवती माताओं को टीका लगाने से हम न सिर्फ कोरोना से उनकी रक्षा करेंगे बल्कि गर्भ में पल रहे शिशु को भी कोरोना के खतरे से बचाने का कार्य करेंगे. डॉक्टर बहुगुणा ने बताया कि गर्भवती महिलाएं 18 से 40 के आयु सीमा में आती हैं. इसलिए कोशिश की जा रही है कि प्रदेश की सभी गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लग सके.

खुशनुमा को लगा पहला टीकाःसीएमओ देहरादून डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि खुशनुमा नाम की गर्भवती को पहला टीका लगाया गया. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए टीका पूरी तरह सुरक्षित है. उन्हें टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए.

टीकाकरण कैंप का आयोजनःउत्तराखंड सरकार ने दिसंबर तक सभी प्रदेशवासियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. इसी के तहत देहरादून नगर निगम के सभी वॉर्डो में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे. देहरादून डिप्टी सीएमओ ने सभी पार्षदों से वॉर्डो में टीकाकरण के लिए उचित स्थान चिन्हित कर सूची जल्द से जल्द सौंपने की अपील की है.

मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि चार महीने के अंदर सभी लोगों को वैक्सीन लग जाए. जिसके चलते नगर निगम ने भी अपने 100 वॉर्डों में कैंप लगाने के लिए सीएमओ को कहा है. इसी के तहत सीएमओ ने पार्षदों से सहयोग मांगा है. सभी पार्षदों ने कहा है कि टीकाकरण के सहयोग के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details