उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 1.84 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन, शत प्रतिशत लोगों ने लगवाई पहली डोज - Health Minister Dhan Singh Rawat

प्रदेश में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है, जबकि दूसरी डोज 94.7 फीसदी लोगों को लग चुकी है. जो कि राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं अधिक है. भारत सरकार के कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव (Uttarakhand Amrit Mahotsav) के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को निशुल्क प्रिकॉशन डोज दी जा रही है.

uttarakhand NEWS
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 18, 2022, 6:43 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 9:51 AM IST

देहरादून:कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सूबे में अब तक 1.84 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज (uttarakhand corona vaccine) लगाई गई है. प्रदेश में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है, जबकि दूसरी डोज 94.7 फीसदी लोगों को लग चुकी है. जो कि राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं अधिक है. भारत सरकार के कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव (Uttarakhand Amrit Mahotsav) के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को निशुल्क प्रिकॉशन डोज दी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने देशभर में संचालित कोविड वैक्सीनेशन के दुनिया के सबसे बड़े और सफल अभियान के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार जताया.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में कोविड महामारी को जड़ से खत्म करने लिये सरकार द्वारा सफल प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2022 तक सूबे में 1.84 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई है. डॉ. रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित वैक्सीन अभियान के तहत राज्य में शत-प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगाई गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 95.7 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि बागेश्वर में 108.26, चमोली में 105.31, देहरादून में 110.07, नैनीताल में 101.17, पौड़ी गढ़वाल में 105.58, पिथौरागढ़ में 102.31, रुद्रप्रयाग में 105.83, टिहरी गढ़वाल में 100.26, उत्तरकाशी में 102, अल्मोड़ा में 99.26, चम्पावत में 99.18, उधम सिंह नगर में 96.60 एवं हरिद्वार जनपद में 96 फीसदी पात्र लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है.

पढ़ें-खतरे की घंटी! फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, देहरादून में आए 62 केस

डॉ. रावत ने बताया कि वैक्सीन की पहली डोज लगाने वाले लोगों में से 94.7 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 86.9 फीसदी लोगों को दूसरी डोज दी गई है. जो कि राष्ट्रीय स्तर से कहीं ज्यादा अधिक है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में 15 से 17 आयु वर्ग के 84.1 फीसदी लोगों को पहली डोज लगी, जबकि 83.6 फीसदी लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. राष्ट्रीय स्तर पर 15 से 17 आयु वर्ग के 82.2 फीसदी लोगों को पहली एवं दूसरी डोज लगाई गई है. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राज्य में 12 से 14 आयु वर्ग के 97.4 फीसदी युवाओं को कोविड की पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि 68.1 फीसदी युवाओं ने दूसरा टीका भी लगा दिया है.

पढ़ें-24 घंटे में मिले 62 नए मरीज, एक की मौत, 47 हुए स्वस्थ

राष्ट्रीय स्तर पर इस आयु वर्ग में 80.5 फीसदी एवं 68.6 फीसदी युवाओं का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 94.2 फीसदी लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाई जा चुकी है. इसके साथ ही कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के लाभार्थियों को निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगने शुरू हो गये हैं. डॉ. रावत ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इस महामारी को खत्म करने के लिये सभी लोगों को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि महामारी को को खत्म करने के लिये सभी का वैक्सीनेशन होना आवश्यक है.

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जताया आभार:उत्तराखंड वित्त व संसदीय कार्य मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आंकड़ा पार करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया को बधाई दी. डॉ. अग्रवाल ने कहा कि भारत ने आज दो सौ करोड़ टीके लगाने का आंकड़ा पार कर इतिहास रचा है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के ट्वीट के जिक्र करते हुए कहा कि 17 जुलाई 2022 का दिन हमेशा याद रखा जायेगा.

Last Updated : Jul 18, 2022, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details