उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में कोरोना टीकाकरण शुरू, 100 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी वैक्सीन - उप जिला चिकित्सालय सीएमएस डॉक्टर यतेंद्र सिंह

कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में वैक्सीन अभियान काफी तेजी से चल रहा है. पहाड़ों की रानी मसूरी में सोमवार को उप जिला चिकित्सालय में कोरोना टीकाकरण  की शुरुआत की गई. 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया.

corona-vaccination
कोरोना टीकाकरण

By

Published : Feb 1, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 6:30 PM IST

मसूरी:कोरोना वायरस के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान तेजी के साथ चल रहा है. पहाड़ों की रानी मसूरी में सोमवार को उप जिला चिकित्सालय में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई. इसमें 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. मसूरी में पहला कोरोना का टीका मसूरी कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. प्रदीप राणा ने लगवाया और खुशी जताई.

मसूरी में कोरोना टीकाकरण शुरू.

डॉ. प्रदीप राणा ने कहा कि उन्हें टीका लगाने के बाद किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है, न ही अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को हुई है. वह सभी रोज की तरह अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ लोग टीकाकरण को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं. ऐसे में लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. जब भी उनका नंबर टीकाकरण के लिए आए उन्हें टीका लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचना चाहिए.

पढ़ें:बजट को मिला बाजार का समर्थन, सेंसेक्स 1600 अंक बढ़ा, निफ्टी 14 हजार के पार

मसूरी उप जिला चिकित्सालय सीएमएस डॉक्टर यतेंद्र सिंह ने बताया कि मसूरी में पहले चरण में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सीएमओ ऑफिस से अस्पताल को टीके उपलब्ध कराए गए हैं. 28 दिन बाद इन्हीं स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाए जाने को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं. रजिस्ट्रेशन रूम, वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम बनाये गए हैं. कोविड वैक्सीन को लेकर शासन स्तर से तय किए गए नियम के अनुसार ही सभी का टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टीका लगाने वाले स्वास्थ कर्मी काफी खुश हैं. उनको उम्मीद है कि जब आमजन को टीका लगाना होगा तो सभी लोग इस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Feb 1, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details