देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में शुक्रवार को 831 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23,011 पहुंच चुका है. जबकि, 15,447 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.
कोरोना: 831 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 23 हजार के पार - corona patients in uttarkhand
उत्तराखंड में शुक्रवार को 502 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. लेकिन, लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 23,011 पहुंच चुका है. 312 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
![कोरोना: 831 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 23 हजार के पार corona tracker uttarkhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8681748-thumbnail-3x2-dd.jpg)
corona tracker uttarkhand
पढ़ें-उत्तराखंड: कोरोना का कहर जारी, जानें क्या है प्रदेश में स्थिति
वहीं, शुक्रवार को 502 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है लेकिन, लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 312 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है.
Last Updated : Sep 5, 2020, 5:59 AM IST