देहरादून:उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना तेजी से रफ्तार पकड़ने लगा है. आज की बात करें तो 293 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 100411 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1717 पहुंच गया है.
सोमवार को देहरादून में 171, हरिद्वार में 70, उधम सिंह नगर में 16 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, नैनीताल से 21 केस सामने आए हैं. वहीं, चमोली में 2, पौड़ी में 7 और उत्तरकाशी में 1 केस सामने आया है.