देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना तेजी से रफ्तार पकड़ने लगा है. रविवार को प्रदेश में 366 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 99,881 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1709 पहुंच गया है.
उत्तराखंड में रविवार को मिले 366 नए मरीज, 1660 एक्टिव केस - फिर उत्तराखंड में लौटा वायरस
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के आंकड़े बढ़ने लगा है. रविवार को कोरोना के 366 नए मामले सामने आए हैं.
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर.
उत्तराखंड में अभी तक कोरोना के कुल 99,881 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 95,025 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अभी भी 1660 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अभी तक 1709 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. आज 42 लोगों को कोरोना को मात दी है.